गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो तथा दुमदुमी पंचायत के नरकोपी गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर विशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस का नेतृत्व जागृति क्लब दुमदुमी ने किया। इस दौरान सर्वप्रथम बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुष नौजवान तथा श्राद्धालुगण पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना में भाग लिए। जुलूस शाम तीन बजे से दुमदुमी पंचायत के बजरंगबली मंदिर से इसकी शुरुआत की गई। यह जुलूस गादी टोला नरकोपी ठाकुर टोला,गोस्वामी टोला, दुमदुमी स्कूल,रंगरीटाड,गोमो रोड,सुभाष चौक से होते हुए जीटी रोड दुमदुमी मंदिर प्रांगण तक जाकर समापन किया गया. इस मौके पर चुरामन महतो समाजसेवी,रामचंद्र सिंह,सरयू प्रसाद महतो,कुलदीप प्रमाणिक विनय प्रमाणिक,दयानंद प्रमाणिक मुखिया प्रतिनिधि, सदानंद महतो,नीरज प्रमाणिक, घनश्याम महतो,विक्रम प्रमाणिक विमल महतो आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।
तोपचांची प्रखंड के क्षेत्रों में रामनवमी का जुलूस धूमधाम से निकला।
