रांची 26 जनवरी 2022: आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश
ठाकुर जी ने दिल्ली में राहुल गांधी जी से औपचारिक मुलाकात कर गणतंत्र
दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अध्यक्ष बनने के बाद चार महीने के कार्यकाल की
विस्तृत जानकारी दी यथा आज़ादी के 75वें वर्षगांठ हीरक जयंती पर आयोजित
कार्यक्रमों की श्रृंखला , पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और बढ़ती
महंगाई के विरोध में पूरे राज्य में आयोजित जनजागरण यात्रा साथ ही साथ
विशेष सदस्यता अभियान की गति के संदर्भ में बताया ।
राहुल गांधी जी ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी की बातों को सुनने के
बाद निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में सांगठनिक गतिविधियों के साथ साथ
राज्य की जनता के साथ किये गए वायदों को राज्य सरकार द्वारा पूरा करवाने
के दिशा में तेजी से काम करें साथ ही साथ केंद्र सरकार के हर जनविरोधी
नीतियों निर्णयों का जमकर विरोध करें । साथ ही साथ प्रदेश में कांग्रेस
के विशेष सदस्यता अभियान को और गति देने की सलाह दी जिससे ज़्यादा से
ज्यादा लोगों को कांग्रेस की विचारधारा के साथ जोड़ा जा सके ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव श्री के सी
वेणुगोपाल , झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश
पांडेय तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष पर्वोत्तर के
तीन राज्यों के प्रभारी डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे ।