राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रायपुर : पिछले दिन छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं। नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। इसमें करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। इस सूची में राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम फाइनल हो गया है ! इसके वावत रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव ,डॉक्टर रमन सिंह, नारायण चंदेल जैसे नेता मौजूद थे
सूत्रों के अनुसार , नाम तय करते समय केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर भी दिखाई गई। इसके साथ -साथ उनका बायोडाटा तथा छवि के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ- साथ प्रत्याशियों के सामाजिक असर भी बताया गया है, । जिससे साबित होसके कि जीतने वाला उम्मीदबार है ! उम्मीदबार के बारे में हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को बताया गया है
इन सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय :
विधानसभा सीट : संभावित प्रत्याशी –
नारायणपुर: केदार कश्यप
जांजगीर : नारायण चंदेल
बिल्हा : धरमलाल कौशिक
बिलासपुर : अमर अग्रवाल
मस्तूरी: कृष्णमूर्ति बांधी
तखतपुर : धर्मजीत सिंह
धरसींवा : अनुज शर्मा
बसना: संपत अग्रवाल
राजनांदगांव: डॉ. रमन सिंह
कुरूद : अजय चंद्राकर
रायपुर दक्षिण : बृजमोहन अग्रवाल
आरंग : खुशवंत साहेब
रायपुर पश्चिम : राजेश मूणत/आशु चंद्रवंशी
रायपुर ग्रामीण : मोतीलाल साहू
भिलाई नगर : प्रेम प्रकाश पांडेय
लोरमी : अरुण साव
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री नाना की राम कंवर को चुनाव लड़ाया जाएगा। बाकायदा उनके नाम को दिल्ली में हुई बैठक में तय कर लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में मौजूद थे। उन्होंने ननकी राम के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। ननकी राम कंवर को रामपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
भाजपा के नेताओं की इस बड़ी बैठक के बावजूद यह तय नहीं हो पाया कि छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता के खिलाफ किसे उतारा जाए। उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के खिलाफ तथा अंबिकापुर सीट से भाजपा किसे टिकट देगी यह तय नहीं हो पाया !इ न सीटों पर प्रत्याशी बदलने की चर्चा रही।