बुनियादी सुविधाओं को तरसता राजकीय रेल पुलिस।

बुनियादी सुविधाओं को तरसता राजकीय रेल पुलिस।

 

गोमो। रेल डीएसपी धनबाद साजिद जफर शनिवार को गोमो स्टेशन पहुंचे इस दौरान उन्होंने स्टेशन जीआरपी इंस्पेक्टर ऑफिस और रेल जीआरपी थाना का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमेशा पंद्रह बीस दिनों में गोमो आना पड़ता है की सब काम सुचारू रूप से हो रहा है कि नही। पदाधिकारी अपनी ड्यूटी पर अच्छी तरह से मुस्तैद हैं की नही। यहां किसी भी तरह का अपराधिक गतिविधि तो नही हो रही है। उन्होंने कहा की रेल जी आर पी पुलिस को सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। मैं बीते चार सालों से धनबाद में पदस्थापित हूं। और जो मैंने देखा है उसके आधार पर यह कह रहा हूं की हमारे जितने भी राजकीय रेल थाना है। उनकी स्तिथि काफी जर्जर है। जो एक भयावह स्थिति को दर्शाती है। रेलवे विभाग द्वारा बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं की जाती है। यहां तक कि शौचालय भी बहुत सारे थानों में नहीं है। जो भी भवन है उसकी मरम्मत तक नहीं की जाती है। कभी रंग रोगन भी नही होता है। रेल जिला धनबाद से अनियंत्र स्थान पर ट्रांसफर भी नही होता है। जिस कारण कुछ नयापन नहीं होने के कारण कार्यशैली की क्षमता घट जाती है। उन्होंने प्रेस के माध्यम से कहा है की वार्षिक तौर पर हम सभी के आवास और कार्यालय की वार्षिक मरम्मती और रंग रोगन तथा शौचालय की व्यवस्था अतिशीघ्र होनी चाहिए। क्योंकि मूल रूप से जितने भी जी आर पी बैरक है वह इंसानों के रहने लायक बिलकुल नही है।

Related posts

Leave a Comment