गोमो। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद के सभा कक्ष में आज भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘ भारत रत्न ‘ बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक धनबाद आशीष बंसल ने डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मंडल अनुसूचित जाति/जनजाति एशोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भी डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजली दी।
डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गयी श्रद्धांजली
