रेल विभाग द्वारा सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटा दिया गया।
इस खबर को आदिवासी ने प्रमुखता से छापा था।
गोमो:
रेल नगरी गोमो के उत्तर पल्ली महिला समिति रोड़ पर करीब दो सप्ताह से सड़क पर गिरे विशाल पेड़ गिरे रहने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बीते शाम रेल विभाग द्वारा पेड़ को काटकर सड़क से हटा दिए जाने के कारण राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि इस खबर को आदिवासी अखबार ने प्रमुखता से छापा था। तब कहीं जाकर रेल प्रशासन की आंख खुली। बीते दो सप्ताह से यह सड़क बंद था। जिससे कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी। लोग बगल की सड़क को इस्तेमाल कर रहे थे। उस सड़क में ठिकेदार के बड़े बड़े वाहन चलते हैं। जिसका धूल लोगों के शरीर पर पड़ रहे थे। लोगों की जान का खतरा भी बना हुआ था। पेड़ के कट जाने से आज ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।