पाकुड़ मंडल कारा में देर रात सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित के नेतृत्व में औचक छापामारी की गई गई। रात 9 बजकर 40 मिनट से शुरू हुई छापामारी देर रात 11 बजकर 45 मिनट तक सभी कैदी वार्ड में की गई। हालांकि छापामारी के के दौरान कैदियों के पास से किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति जनक समान नही मिली। एसडीओ ने कहा यह रूटीन छापामारी थी। छापेमारी में हेड क्वार्टर डी एस पी बैधनाथ प्रसाद, जेल अधीक्षक आशुतोष कुमार, नगर थाना की पुलिस और जेलर ललन भारती सामिल थे।
