राहुल गाॅंधी की 02 मार्च को झारखण्ड में विशाल जनसभा

अखिल भारतीय काॅंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राहुल गाॅंधी आगामी 02 मार्च 2019 को झारखण्ड के दौरे पर राॅंची आयेंगे और विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रदेश काॅंग्रेस के प्रभारी श्री आर.पी.एन. सिंह तथा प्रदेश काॅंग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 अजय कुमार ने झारखण्ड की जनता की ओर से काॅंग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाॅंधी को झारखण्ड में आने के लिए अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार करते हुए श्री गाॅंधी ने राॅंची आने की सहमति दी है।

प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता श्री आलोक कुमार दूबे ने बताया कि राहुल गाॅंधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद लगातार उनके कार्यक्रम को लेकर कार्यकत्र्ताओं का भारी आग्रह था। संगठन के चुनाव के दौरान भी राहुल गाॅंधी से राॅंची आने का अनुरोध किया गया था। राहुल गाॅंधी के राॅंची दौरे की सहमति के उपरांत काॅंग्रेस कार्यकत्र्ताओं में काफी उत्साह है और उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे राज्य के काॅंग्रेस कार्यकत्र्ता भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। काॅंग्रेस प्रवक्ता श्री आलोक दूबे ने बताया कि राहुल गाॅंधी के कार्यक्रम के लिए स्थल का चयन जल्द ही कर लिया जायेगा। प्रदेश प्रभारी श्री आर.पी.एन. सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अजय कुमार पूरे कार्यक्रम के लिए रणनीति तैयार करेंगे ताकि झारखण्ड के ज्यादा से ज्यादा लोग राहुल गाॅंधी को सुन सके और अपने नेता के विचारों को आत्मसात कर सके। श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राज्य के आदिवासी, पिछड़े, गरीब, अल्पसंख्यक नौजवान एवं सभी लोगों को राहुल गाॅंधी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा। सामाजिक संगठनों सहित तमाम संगठन के लोगों को भी निमंत्रण दिया जायेगा।

राहुल गाॅंधी के दौरे की सहमति मिलने के बाद काॅंग्रेस कार्यालय राॅंची में भी उत्साह का माहौल है। राहुल गाॅंधी के कार्यक्रम की सूचना मिलने पर प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी श्री राजेश ठाकुर, कार्यालय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद, विभाग प्रभारी रविन्द्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, शमशेर आलम, डाॅ0 राजेश गुप्ता, अमिताभ रंजन सहित नेताओं ने रणनीति बनाने के लिए विचार-विमर्श प्रारम्भ कर दिया।

श्री आलोक दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गाॅंधी का यह पहला दौरा झारखण्ड में है, इसलिए पूरे जोश-खरोश के साथ उनका झारखण्डी संस्कृति और परंपराओं के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया जायेगा।

प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के वरीष्ठ पदाधिकारियों, विधायकों, संासदो, मोर्चा संगठन एवं विभाग के प्रमुख, जिला काॅंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित तमाम काॅंग्रेस कार्यकत्र्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में एवं उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

दूसरी ओर, झारखण्ड प्रदेश काॅंग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने आगामी 02 मार्च 2019 को काॅंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाॅंधी के झारखण्ड के दौरे को लेकर कहा कि उनका स्वागत एवं उनकी सभा झारखण्ड में अभूतपूर्व होगी। उन्होंने कहा कि श्री गाॅंधी अध्यक्ष बनने के पहली बार भगवान बिरसा की इस पवित्र भूमि पर आ रहे हैं। राज्य की जनता उनके इस्तेक्बाल के लिए तैयार है।

श्री सहाय ने कहा श्री गाॅंधी को विपक्ष को साथ लेकर झारखण्ड में जबरन राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण, किसानों की समस्या, आदिवासियों की समस्या को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन से बराबर अवगत कराता रहा हॅंू। बहुत दिनों से इस क्षेत्र की आम जनता इस समस्याओं सहित झारखण्ड के अन्य ज्वलन्त मुद्दों पर श्री राहुल गाॅंधी की बातों को सुनने-जानने को उत्सुक है।

श्री सहाय ने कहा कि काॅंग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाॅंधी की सभा में गैर भाजपाई दलों (महागठबन्धन) को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री गाॅंधी के झारखण्ड दौरे के पूर्व उनके कार्यक्रम की एतिहासिक सफलता के लिए झारखण्ड प्रदेश काॅंग्रेस अभियान समिति युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment