58 साल बाद गुजरात के अहमदाबाद में हो रही कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में बड़ा लिया है. कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को समान विचार धारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए अधिकृत किया है. CWC की बैठक में मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला गया. बता दें कि बैठक से पहले कांग्रेस के सभी नेता साबरमती आश्रम गए थे और महात्मा गांधी की फोटो पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि कांग्रेस पहले से ही गठबंधन को लेकर कोशिश करती रही है. कांग्रेस का प्रयास लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ जाने का है. हालांकि एबीपी न्यूज़ के सूत्रों ने उत्तर प्रदेश में किसी तरह के गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया है. बता दें कि कल ही कांग्रेस के बड़े नेता अहमद पटेल ने कहा था कि प्रदेश में हमारे विकल्प खुले हैं. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी प्रदेश नेतृत्व के दबाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए मना कर चुकी है.
कांग्रेस नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ” राष्ट्रीय हित के से समझौता करके राजनीति हो रही है. मोदी पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं जबकि असली पीड़ित जनता है.”
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, ”लोगों को यूपीए सरकार की उपलधियां बताने की जरूरत है. सरकार झूठा प्रचार कर रही है, खराब नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था गिरी.”