शशांक
रायपुर : इस समय छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा आमने -सामने है !जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है, वही दूसरी ओर भाजपा सत्ता वापसी के लिए मेहनत कर रही है।
इस चुनाव को लेकर दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। ऐसे को लेकर राहुल गांधी 25 सितंबर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बिलासपुर में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं । इस कार्यक्रम में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं और अपने सरकार के 5 वर्ष के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। इस सम्मेलन में ग्रामीण आवास न्याय योजना की भी शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी इसी महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करने जा रहें हैं । राहुल 2 सितंबर को वो नवा रायपुर में हुए राजीव युवा मितान सम्मलेन में शामिल हुए थे। इस सम्मलेन में 2 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। हालांकि कांग्रेस ने 4 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया था !भरोसे के सम्मलेन में भी कांग्रेस ऐसी ही भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही है!इस बार भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट मिला है। सभा में 24 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। इसलिए यहां पर बैठने के लिए कई डोम बनाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर साइंस महाविद्यालय ग्राउंड में राहुल की सभा होगी।
कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत के मौके पर बिलासपुर संभाग से भीड़ जुटाने में कांग्रेसी दिन -रात एक किये हुए हैं । इस अवसर पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्य का लोकार्पण भी कराने की तैयारी है। इसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट रोड कार्य किया जा रहा है।
बिलासपुर संभाग का राजनीतिक समीकरण में बहुत महत्व पूर्ण है !प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। 8 जिलों के संभाग में यहां छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा 24 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 13 सीट पर कांग्रेस, 7 पर बीजेपी, 2 पर बसपा और 2 पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसीजे) का कब्जा है। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को बहुत पहले ही जेसीसीजे ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वर्तमान में वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में जेसीसीजे के पास बिलासपुर संभाग में केवल एक ही सीट बची है। प्रदेश के 11 लोकसभा सीट में से 4 लोकसभा सीट अकेले बिलासपुर संभाग में ही हैं। इसमें 3 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस का कब्ज़ा है। इसे सब को लेकर कांग्रेस विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव पर भी काम कर रहीहै
राहुल गांधी के सभा को लेकर जहाँ एक ओर लोगों का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे के बहाने कांग्रेस आदिवासी वोटरों को अपने ओर खींचने के लिए सभा का आयोजन कररही है ,वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे के बहाने बिलासपुर संभाग में उद्योग-धंधे और स्टील पॉवर प्लांट के बड़ी संख्या में होने से यहां पर लाखों की संख्या में यूपी-बिहार के लोग रहते हैं। और अभी यूपी-बिहार के वोटर्स पर कांग्रेस की निगाह है। इसे कांग्रेस हर हाल में यूपी-बिहार वोटर्स को अपनी तरफ खींचने की तैयारी में है। इसे को कांग्रेस अपनी ओर खींचने की जुगाड़ में है। बिलासपुर में स्टील पॉवर प्लांट, सक्ती में स्टील पॉवर प्लांट और रायगढ़ में जिंदल स्टील पॉवर प्लांट समेत कई कारखानों में बड़ी सख्या में यूपी-बिहार और झारखंड के लाखों लोग काम कर रहे हैं। ऐसे में इन वोटर्स पर कांग्रेस पूरी तरह से आँख गराये हुए हैं