हब्बा डब्बा का जुआ खेल खेलाने वाले दो लोगों को राधानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

 संवाददाता

उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए ग्राम मदिया के मैदान में भैंसा लड़ाई के मेला में बाहर से कुछ व्यक्ति आकर हब्बा डब्बा का खेल जुआ खेला रहे थे तथा अवैध तरीके से पैसे कमा रहे थे। जहां ऐसी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के द्वारा राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जहां सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी राधानगर अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ ग्राम मदिया स्थित एक मैदान जहाँ पर मेला लगा हुआ था वहां पहुँचकर सहयोगी सशस्त्र बलों के सहायता से दो लोगों अशोक रविदास उम्र 38 वर्ष पिता स्व. रघुनंदन रविदास साकिन लेटबारी थाना लिट्टीपाड़ा जिला पाकुड़ तथा व पगला सोरेन उम्र 45 वर्ष पिता स्व. लुखीराम सोरेन साकिन मदिया थाना राधानगर जिला साहिबगंज को खदेड़कर पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने दोनों लोगों के पास से एक एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन, जुआ खेलाने का सामान हब्बा डब्बा एवं नकद सोलह हजार एक सौ बीस रूपये बरामद किया गया। इस संबंध में राधानगर थाना कांड संख्या 165/24 दर्ज किया गया है जहां बंगाल जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है और दोनो गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस छापामारी दल में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, पुअनि दीपक कश्यप, हवलदार सोनाराम सोरेन, रामविलास पासवान सहित राधानगर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment