पटना। बॉलीवुड फिल्म मेकर रवि सिकंदर जिसे पूरा बॉलीवुड आर . एस. ए के नाम से जानती है। लगभग 10 साल बाद आर. एस. ए अपने शहर पटना आए हैं इसकी जानकारी मिलते ही इनके जितने भी फैंस है वह सब लोग इनसे मिलने के लिए बेकरार हो गए। आर . एस. ए से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं पटना लगभग 10 सालों पर आया हूं कुछ अपने पारिवारिक निजी कर्म की वजह से और मैं अपने पुराने दोनों को याद करते हुए पटना के बोरिंग रोड में ठीक उसी तरह से घूम रहा था जो मैं अपने बचपन में घूमा करता था। बॉलीवुड में न जाने कितने ही फिल्म आने वाली है आर . एस. ए की। बॉलीवुड में आर. एस. ए. को लोग इस वजह से खास पसंद करते हैं क्योंकि इनकी लिखी जितने भी स्क्रिप्ट है वह औरों से जुदा है।आर. एस. ए. के बारे में कहा जाता है कि जितनी भी लिखी उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट है वह फिल्म बनाकर रिलीज हो जाती है तो इनका औरा जितने भी फिल्म डायरेक्टर हैं उनसे सबसे ऊपर रहेगा इसी वजह से जितने भी बड़े सुपरस्टार हैं उन्होंने अभी से आर. एस. ए. नजदीकी बना रखी है क्योंकि अब बॉलीवुड में पहले वाली बात नहीं है की बड़े नाम और सुपरस्टार की वजह से फिल्म हिट हो जाती थी। बॉलीवुड में अब फिल्म हिट करने के लिए स्क्रिप्ट में दम और कंटेंट तगड़ा होना चाहिए जिसके माहिर आर. एस. ए. बहुत ही खूब है।
Related posts
-
रूपौली में क्यों नहीं चला RJD का MY समीकरण? प्रशांत किशोर ने बताया कारण
लालटेन से तेल निकलना शुरू हो गया है, कोई जाति किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है... -
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी RJD पर कसा तंज, कहा-
तेजस्वी यादव को बकवास करना और दूसरे पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप करने के सिवा आता क्या है?... -
नीतीश कुमार के आगे मुरेठा समर्पित किए जाने पर PK का सम्राट चौधरी पर तंज, कहा-
उनका लक्ष्य सिर्फ उप-मुख्यमंत्री बने रहना है, इस लालच में अपना मुरेठा कुर्बान कर दिया पटना:...