गोमो। मगध यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर परवेज़ अख्तर ने कहा है कि बहुत आशावनित हूँ कि नई शिक्षा नीति 2020 के कारण केंद्र सरकार GDP का 10% शिक्षा पर खर्च का प्रावधान इस आम बजट में लाएगी और हम सभी मिडिल क्लास के लोगों को आपार महंगाई से निजात दिलाने की लिए खानपान के सामानों व घरेलू सामानों की कीमतें घटेगी। आगे जिस तरह सरकारी मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज (IIT &SEC)और IIM के फीसों में 50% कमी करने आवश्यकता है।अकलियतों के बजट को कम से कम 5000 करोड़ होना चाहिए क्योंकि अकलियतों की हालत बहुत बदतर है और उज्ज्वला योजना के गैस सिलिंडर की कीमत सिर्फ 300 रुपए हों। बुनकर समाज को एक से एक कारीगरी करके उम्दा से उम्दा कपड़े बिंते हैं। जिनको पहनकर हमारे नेता गण लोकसभा व विधानसभाओं में शान से जाते हैं। साथ ही हमारी मां बहनें बेटियों को अच्छी से अच्छी साड़ियां पहनने को मिलता है। बकरों के लिए अलग से बजट में 10000 करोड़ का प्रावधान हो साथ ही पूरे देश में बुनकर आयोग और देश के सभी राज्यों में भी बुनकर आयोग होना चाहिए। और बुनकर समाज के लिए अधिक से अधिक सब्सिडी होना आवश्यक है।
अकलियतों की उत्थान के लिए सब्सिडी बढ़ाने की आवश्यकता है — प्रो0 परवेज अख्तर
