News Agency : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा thirteen मई को मप्र दौरे पर आ रही हैं। गांधी का महासचिव बनने के बाद यह प्रदेश का पहला दौरा है। प्रियंका गांधी thirteen तारीख को इंदौर और रतलाम में रहेंगी। विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल के साथ प्रियंका के मध्यप्रदेश दौरे की मांग उठी थी। कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका के दौरे को लेकर एआईसीसी के सामने बात रखी थी। इसके बाद उनके दौरे को मंजूरी मिली।
प्रियंका के दौरे से कांग्रेस पार्टी को मालवा और निमाड़ के अंतर्गत आने वाली आठ सीटों इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन और खंडवा सीटों पर फायदा होने की उम्मीद है। सुल्तानपुर. प्रियंका गांधी ने गुरुवार काे अपनी चाची अाैर भाजपा नेता मेनका गांधी के खिलाफ रोड शो किया। इस दाैरान सुरक्षा में चूक का मामला भी सामने अाया। किसी ने प्रियंका के पास अपना मोबाइल फाेन फेंक दिया। प्रियंका ने इसे दिखाकर लोगों से पूछा कि फाेन किसका है।
भोपाल लोकसभा क्षेत्र में ten मई की शाम half-dozen बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार या दल जुलूस और सभाएं नहीं कर सकेंगे। लाउडस्पीकर का उपयोग भी नहीं होगा। बल्क एसएमएस और वायस मैसेज भेजने पर भी रोक रहेगी। इन forty eight घंटों के दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।