प्रियंका गांधी आज अमेठी में करेंगी चुनावी आगाज

यूपी में कांग्रेस का बेड़ा पार करने उतरी प्रियंका गांधी प्रदेश में लगातार रैली और रोड शो कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बोट यात्रा के बाद प्रियंका आज से अमेठी के दौरे पर हैं. पहले प्रियंका को आज अयोध्या जाना था लेकिन अब कार्यक्रम बदल गया है और दौरे की शुरुआत अमेठी से होगी.

प्रियंका दोपहर करीब 1 बजे राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगी, यहां प्रियंका 1965 बूथ अध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगी. बूथ अध्यक्षों के साथ दिन भर बैठक के बाद शाम को प्रियंका अमेठी से रायबरेली के लिए रवाना होंगी. मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कल प्रियंका कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 29 मार्च शुक्रवार को प्रियंका गांधी अयोध्या पहुंचेंगी.

राहुल गांधी को चुनावी चुनौती देने के बाद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोला है. यूपी के भदोही में जनसभा करते हुए स्मृति ईरानी ने प्रियंका के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाए हैं. वहीं पुलवामा हमले को लेकर भी स्मृति ने सैम पेत्रोदा के बयान जरिए राहुल गांधी पर हमला बोला.

प्रियंका के अयोध्या दौरे पर सियासत जारी है. प्रियंका परसों अयोध्या पहुंचेगी लेकिन बीजेपी के बड़े नेता विनय कटियार ने उससे पहले ही विवादित बयान दे दिया है. कटियार ने प्रियंका को मंदिर के जगह मस्जिद में सजदा करने की नसीहत दे दी. विनय कटियार यहीं नहीं रूके और सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने के मुद्दे पर भी राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. विनय कटियार राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेता रहे हैं.

पिछड़े वर्गों से जुड़े मुद्दों को उठाने और ज्यादा से ज्यादा समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस आज राष्ट्रीय ओबीसी अधिवेशन कर रही है जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग की ओर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया है. पार्टी के ओबीसी विभाग के प्रमुख और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुताबिक अधिवेशन में देश भर के हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Related posts

Leave a Comment