प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन से एक दिन पहले 25 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगे और उसके अलगे दिन बीएचयू से लेकर दशाश्वमेध घाट तक मेगा रोड शो करेंगे। मोदी उसके बाद कालभैरव मंदिर जाएंगे और घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे।
पीएम गुजरात की वडोदरा और उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में थे लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं पीएम मोदी वाराणसी और वडोदरा दोनों सीटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने वडोदरा की सीट को छोड़ दिया और वाराणसी से सांसद बने रहे।