*प्राथमिक विद्यालय भलुवा के भवन जर्जर के बीच पढ़ने को विवस छात्र-छात्राएं*
*बाँका कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*
बाँका/ कटोरिया/कटोरिया थाना क्षेत्र के जयपुर पंचायत अंतर्गत भलुआ गाँव का प्राथमिक विद्यालय भलुवा की दैनिक स्थिति बनी हुई है। जहां छोटे छोटे विद्यार्थी जर्जर भवन में पढ़ने को विवश है ज्ञात हो कि यह विद्यालय बहुत पुराना है जो। भवन के छज्जा जर्जर हो चुका है। बच्चे इसी छत के नीचे पढ़ाई करना मजबूरी बना हुआ है। जहां एक हादसा होने का संभावना बनी हुई है। जर्जर भवन होने के कारण बच्चों में डर का माहोल बना हुआ है।छत टुट के अचानक गीर जा रहा है।टीचरों का कहना हे।यहाँ 200 बच्चे नामांकित हैं। यह विद्यालय भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया हे।आए दिन रोज-रोज इसकी छत टुट-टुट कर बड़ी चाँप गिर रहे हें। जिससे कीं यहाँ पढ़ने वाले बच्चे स्कुल आने से डरते हें। स्कूल की दुर्दशा देख ग्रामीण मुकेश कुमार झा,रंजन कुमार साह ,माधो साह,बिक्रम कुमार साह,निरंजन साह,अर्जुन पंडित,रंजन साह आदि ने बताया कि ऐसे स्थित में टूटे छत के नीचे पड़ रहे बच्चों पर खतरा बना हुआ है। कि भवन का छत कभी भी बैठ सकता हैं। यदि समय रहते विभागीय पदाधिकारियों द्वारा स्कूल मरम्मति पर ध्यान नही दिया तो बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई हैं।