बिरनी /गिरिडीह
टिंकु राय
शनिवार को अचानक आये तेज आंधी से बिरनी में भारी तबाही हुई। तेज आंधी के कारण कई पेड़ टूटकर गिर गया, तो कइयों का घर का एलबेस्टर उड़ गया, कई बिजली के खम्बों को भी आंधी ने गिरा दिया, कइयों के घरों में पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया। आंधी के कारण बिरनी के केंदुवा पंचायत के गांडो मोड़ से जरीडीह की और जाने वाली रास्ते मे बनी पोलट्री फार्म ही उड़ गया, जिससे फार्म में मौजूद लगभग तीन सौ मुर्गे की मौक़े पर मौत हो गई। मामले को लेकर भुक्तभोगी अख्तर अंसारी ने बताया की आंधी के आने से फार्म का छत को उडाने के साथ साथ फार्म मे रखें दाना भी बारिश से भींग कर खराब हो गया है, लगभग तीन सौ मुर्गी भी मर गया। उन्होंने बताया की फार्म मे लगे पानी टंकी, डिनकर, और फीडर भी उड़ गया। तेज बारिश और आंधी से नुकशान मुर्गे की सूचना गोकुल पोलट्री फार्म कंपनी बरही को कर दिया गया है। वहीं रंजित यादव के मुर्गी फार्म का छत भी उड़ गया, उसके यहां भी भारी क्षति पहुंची है। वहीं गांडो मोड़ के पास यूसुफ आजाद का सिलाई दुकान का भी अलबेस्टर छत आंधी ने उड़ा दिया। भुक्तभोगियों ने बिरनी प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।