विद्यालय के चाहरदिवारी निर्माण कार्य में घटिया किस्म का मेटेरियल का किया जा रहा उपयोग,खूब हो रही लूट

चकाई/संवाददाता

चकाई: चकाई प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चाहरदिवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें से कई विद्यालयों में घटिया किस्म की मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है । वही ग्रामीणों ने बताया गया कि नवीन प्राथमिक विद्यालय पचुआडीह,नवीन प्राथमिक विद्यालय धानवे, भज्जूशेर विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा में घटिया किस्म का मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि धानवे विद्यालय की चाहरदिवारी निर्माण कार्य में बंगला ईंट, पिलर में दस एमएम का रड जैसे तैसे लगाकर चारदीवारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाहरदिवारी में पिलर में जैसे तैसे कर रड जमीन के अंदर ढलाई कर दिया जा रहा है और कुछ विद्यालय में चिमनी ईंट के साथ भी लोकल बंगला ईंट लगा दिया जा रहा है वही पछुआडीह विद्यालय में कार्य कर रहे मिस्त्री ने बताया कि वेंडर के द्वारा जो मेटेरियल दिया गया उसी से काम किया जा रहा है। वही इस संबंध में कनीय अभियंता से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चाहरदिवारी निर्माण कार्य में चिमनी का ए ग्रेड का ईंट, पिलर में 12 एमएम का रड अच्छी मेटेरियल लगना है यदि इस तरीके से कार्य नहीं किया जा रहा है तो जांच किया जाएगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया उच्चस्तरीय जांच किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment