*जिन पुलिसकर्मी पर दुरुस्त व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी हो और खुद उन्हें कंधे की जरूरत पड़ जाए तो*

 

*जिन पुलिसकर्मी पर दुरुस्त व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी हो और खुद उन्हें कंधे की जरूरत पड़ जाए तो*

*इससे हैरान करने वाली और क्या बात होगी*

संवाददाता /अनिल कुमार

रिखिया: एक बार फिर पुलिस कर्मी की छवि सुर्खियां बटोर से नजर आए। देवघर श्रावणी मेले में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए इसकी भी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होती है। लेकिन यहां कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। जिनके कंधे पर दुरुस्त व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी हो और खुद उन्हें कंधे की जरूरत पड़ जाए तो इससे हैरान करने वाली और क्या बात होगी।
दरअसल रिखिया मोड़ के पास ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने शराब चढ़ा ली फिर क्या था शुरू हो गया पुलिस कर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा। शराब नशे के धूत में बीच सड़क पर हंगामा करते नजर आए। शराब इतनी पी लिए थे कि चल भी नहीं पा रहे थे। उसके बाद भी सड़क पर ही नशे के धुत में गिर पड़े । शराबी पुलिसकर्मी को कर्मियों के द्वारा कंधों पर उठाकर सड़क किनारे ले गया। नशे में धुत पुलिसकर्मी को इस तरह की हरकत करते देख मौके पर की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते आसपास के लोग काफी भीड़ इकट्ठा हो गए। और लोगों ने मोबाइल फोन में पुलिस कर्मी की हरकत रिकॉर्ड कर लिया पुलिसकर्मी की हरकत से लोग सकते में आ गए।

Related posts

Leave a Comment