चौपारण/अखिलेश पांडेय
*चौपारण (हजारीबाग) रविवार को थाना क्षेत्र के भगहर में अवैध शराब के तस्करी मामले में पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। चौपारण थाना क्षेत्र के भगहर भंडार जंगल के पास से अवैध शराब से लदा एक ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया है। छापामारी में पंजाब के स्टीकर लगा शराब की 365 पेटी अवैध शराब पुलिस ने बरामद किया है।
बरामद शराब की कीमत ₹30 लाख के आसपास बताई जा रही है।पुलिस को सूचना मिली थी कि चौपारण के जंगल के आसपास अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जहाँ से अवैध शराब को भगहर भंडार के जंगलों के रास्ते से बिहार ले जाने की तैयारी हो रही है। इसके बाद अविलंब करवाई करते हुए हजारीबाग सी सीआर डी एस पी आरिफ अकरम और चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने छापामारी की छापामारी के क्रम में लगभग 7 हजार शराब की बोतलों को जब्त किया गया है।
तस्करों द्वारा तस्करी कर शराब को अवैध रूप से झारखंड से बिहार ले जाने की योजना थी परंतु, मौके पर पहुच कर पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। इससे पूर्व में भी चौपारण के जंगलों में पकड़ी गई थी अवैध शराब की बड़ी खेप। विदित हो कि बीते मई माह के बीच चौपारण थाना क्षेत्र के करमा जंगल में संचालित अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी की थी। जहां से भारी मात्रा में तैयार किया हुआ शराब और पैकिंग करने के उपकरण बरामद किए गए थे।
उस समय ऐसा अनुमान लगाया गया था कि जंगलों के भीतर अवैध शराब के और भी ठिकाने हो सकते हैं और यह अनुमान सच निकला।