उधवा: बुधवार को राधानगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से कबाड़ लोड कर बंगाल ले जा रहे एक पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल। पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में पिकअप वाहन को जब्त किया था। जब्त पिकअप वाहन निबंधन संख्या डब्ल्यू बी59 डी1005 है। वाहन चालक के द्वारा कागजात नही दिखा सका, इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया। मामले में थाना कांड संख्या 118/24,धारा 303(2)/317(5) दर्ज कर चालक नियमत अली को जेल भेज दिया है। वहीं मौके पर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
अवैध रूप से कबाड़ लोड कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन को जप्त कर पुलीस ने चालक को भेजा जेल
