उधवा: मंगलवार को राधानगर थाना पुलिस ने संदेह पर कबाड़ लोड एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो अवैध रूप से कबाड़ के आड़ में चोरी की सामान ले जा रहा था। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी से वाहन को जब्त कर थाना लाकर छानबीन कर रहा है। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन संख्या डब्ल्यू.बी 59 डी 1005 में कबाड़ी का माल लादकर उधवा से सिरासिन की ओर जा रहा था। राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि पिकअप वाहन में कबाड़ के आर में चोरी की समान ले जाया जा रहा है,त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उक्त वाहन का पीछा करते हुए कटहलबाड़ी मोड़ के पास वाहन को रोककर आवश्यक पूछताछ की। हालांकि वाहन चालक के द्वारा कागजात नही दिखा सका,इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर थाना लाया। सूत्रों की माने तो उक्त कबाड़ दुकान का मालिक राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर स्थित सद्दाम शेख का है। समाचार लिखें जाने तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
अवैध रूप से चोरी की सामान को ले जा रहे कबाड़ से भरा पिकअप वाहन को पुलीस ने किया जप्त
