क्राइम संवाददाता द्वारा
रांची. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस का फिल्मी स्टाइल देखने को मिला है. दरअसल इस इलाके में रांची पुलिस ने बिलकुल फिल्मी स्टाइल में अपराधी को 1 किलोमोटर तक दौड़ाकर हथियार के साथ दबोचा है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास दो हथियार मौजूद थे. संभवत वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन, उसी वक्त एक पुलिसकर्मी की नजर अपराधी के उन हथियारों पर पड़ी जिसके बाद उसे दौड़ाकर जवान ने अपराधी को पकड़ा और उसके पास से दो देसी कट्टा बरामद किया है जिसके बाद आरोपी को जगन्नाथपुर थाना के हवाले कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जवान संदीप सिंह सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उसी दौरान उनकी नजर एक युवक पर पड़ी, जिसकी कमर में हथियार नजर आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आरोपी को रुकने के लिए कहा. लेकिन, वह भागने लगा इस दरमियान संदीप सिंह ने लगातार उसका पीछा किया और करीब 1 किलोमीटर दौड़ा कर आरोपी को दबोचा.
आरोपी के पास से उन्होंने 2 देशी कट्टे को बरामद किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर जगन्नाथपुर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ की जा रही है. वहीं जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
फिलहाल आरोपी से जगन्नाथपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके बारे में जानकारी हासिल करने की भी कोशिश की जा रही है. आरोपी को विस्थापित कॉलोनी स्थित पुलिस कैंप के पास से पकड़ा गया. आरोपी वहां पर किसी की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ था. हालांकि वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि जवान संदीप कुमार सिंह ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी को धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था और यह हथियार उसके पास कहां से आए हैं. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका कोई और सहयोगी तो नहीं है.