पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अफीम डोडा लदे ट्रक को जब्त किया 

रांची/ बीते रात्रि में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना अन्तर्गत सरवल से तुजू जाने वाली सडक से 01 कि०मी० की दुरी पर स्थित जंगल झाड़ी वाले क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ट्रक में अफीम होडा लोड करवाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सरवल चौक से करीब 01 कि०मी० पश्चिम दिशा में अवस्थित जगल-झाडी क्षेत्र में छापामारी की गयी। पुलिस वाहन को देख कर व रात्रि के अंधेरे तथा जंगल-झाड़ी क्षेत्र का लाभ उठाकर ट्रक चालक एवं वाहन में अफीम डोडा लोड करने वाले व्यक्ति भाग गये। छापामारी दल द्वारा वाहन का भौतिक निरीक्षण करने पर 12 चक्का ट्रक सं०-RJ19GC-5246 पर प्लास्टिक के बोरे में अफीम डोडा लोड पाया गया है। ट्रक के केबिन की जाँच करने पर राजस्थान के जोधपुर जिला से पंजिकृत उक्त वाहन का पंजीकरण दस्तावेज पाया गया, जिसमें वाहन मालिक का नाम मादा राम, पिता भनवारू राम सा० तलिया नोसार ओसियों जिला जोधपुर राजस्थान अंकित है। उक्त वाहन को विधिवत जप्त किया गया है। अग्रत्तर जाँच के क्रम में छापामारी दल को यह स्पष्ट हुआ कि अफीम डोडा के खरीद-बिक्री/व्यापार, परिवहन एवं भंडारण में स्थानीय व्यक्तियों के अतिरिक्त राजस्थान का अन्तर्राज्यीय गिरोह शामिल है। उक्त घटनाक्रम का नामकुम थाना में प्राथमिकी सं0-232/24, दि0-18.06.2024, धारा-15(C)/18(b)/22(c)/25/28 NDPS Act. दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है तथा अफीम डोडा के अवैध कारोबार में संलिप्त संजाल (Nexus) को ज्ञात करने के बिन्दु पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में संलिप्त व्यक्तियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment