संवाददाता/ राहुल कुमार सिंह
टंडवा(चतरा)== : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध चतरा पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई कि गई। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोयलांचल के सैनिक कंपनी के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जूटे संगठन के दो नक्सली गिरफ्तार किए गए। सिंगल शॉट लोडेड देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन जप्त। टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना पुलिस की स्पेशल टीम को मिली कामयाबी। पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव में संचालित सैनिक कंपनी के समीप से हुई विक्की गंझू व सुनील गंझू नामक दोनो नक्सलियों की गिरफ्तारी। कोयलांचल में कार्यरत कोल व्यवसाईयों, कंपनियों और ठेकेदारों से हथियार के बल पर डरा-धमकाकर रंगदारी व लेवी वसूली के फिराक में लगे थे नक्सली। इन्हीं मामलों में पूर्व में भी टीएसपीसी के सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पिपरवार पुलिस। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा ने की पुष्टि। नक्सलियों की गिरफ्तारी से कोयलांचल में सक्रिय नक्सलियों व अपराधियों में मची खलबली। अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार समेत थाना के अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान थे शामिल।