गोमो रेल आर ओ बी ( ब्रिज ) की हुई साफ सफाई ।

गोमो। रेल नगरी गोमो के आरओबी ( ब्रिज ) पर बालू और गिट्टी का अंबार था। बाईक सवार गिर कर घायल हो रहे थे। आज इसकी साफ सफाई की गई। बताया जाता है की इस रेल ओवर ब्रिज पर काफी मात्रा में महीनों से गिट्टी और बालू गिरी हुई थी। जिससे फिसल कर कई बाईक सवार गिर कर घायल हो रहे थे। आज इस ब्रिज की सफाई का काम शुरू किया गया। मौके पर गोमो के समाज सेवी सी वाई एम, बी सी मंडल ने बताया कि इस रेल ब्रिज से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर और हाइवा का गुजरना होता है। ओवर लोड होने के कारण वाहन मोड़ते समय बालू और गिट्टी ब्रिज पर गिर जाता है। जिससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत होती है। कई बाईक सवार गिर कर घायल भी हो गए हैं। इसीलिए आज से हम लोगों ने इस ब्रिज की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक करीब एक ट्रैक्टर बालू उठा लिया गया है। इस कार्य में हमारे साथ सैनेट्री इंस्पेक्टर डी घोष, खेसमी मुखिया प्रतिनिधि अजीत मंडल, दिनेश जी, तथा मोo जाकिर हमारा सहयोग कर रहे हैं। उम्मीद है कल तक ब्रिज की सफाई का काम पूरा हो जाएगा। हम लोगों से अपील करते हैं की ब्रिज काफी लंबा और चौड़ा है। आप लोग भी इसकी साफ सफाई होने पर आकर सहयोग करें। जिससे लोगों की जान बच सके।

nazru gomo

Related posts

Leave a Comment