ओवरलोड 5 जप्त वाहन के चालाक एवं मालिक पर थाने में मामला दर्ज

ओवरलोड 5 जप्त वाहन के चालाक एवं मालिक पर थाने में मामला दर्ज

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

रविवार दिनांक 31 जुलाई 2022 दोपहर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा एवं अंचलाधिकारी के द्वारा नांगल भाँगा में ओवरलोड बोल्डर एवं ओवरलोड पत्थर चिप्स गिट्टी परिवहन करते हुए कुल 5 वाहनों को जप्त किया गया था । जप्त वाहन में महिंद्रा ट्रैक्टर बोल्डर लोड, एवम तीन हाईवा WB45 4906, WB45 3455, WB45 3655 तीनों हाईवा में बोल्डर लोड, एवम बीआर09जिए 5523 ट्रक जिसमें गिट्टी ओवर लोड हुआ पाया गया था,। जिसको लेकर शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी ने शिकारीपाड़ा थाने मे चालक तथा मालिक के विरुद्ध माइन्स एंड मिनिरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन )एक्ट 1957 यू/एस 21 तथा झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4 एवं 54 (सभी संशोधन सहित) तथा द झारखंड मिनिरल्स (प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज )रूल्स 2017 के नियम 9एवं 13 , भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है, अंचलाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 94/22 दिनांक 31/7/ 2022 धारा 379/ 411 आईपीसी एवं सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

Related posts

Leave a Comment