डुमरी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के खेती को किया नष्ट

डुमरी,प्रतिनिधि। डुमरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी (शुक्रवार) को डुमरी थाना क्षेत्र के सासरखो टोला गोराडीह में बड़ी मात्रा में गांजा की खेती को नष्ट कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को उक्त क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा की खेती अवैध रूप से करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति करवाते हुए सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस द्वारा कार्रवाई किया गया।

जिसमें ग्राम सासरखो टोला गोराडीह स्थित गांझो महतो,मुरली प्रसाद वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,गजेन्द्र प्रसाद वर्मा के घर के पीछे खेत में बड़े पैमाने पर लगा करीब 500 से 600 गांजा का पौधा पाया गया,उनके द्वारा बड़े पैमाने पर गांजे का खेती लगाया गया था। जिसमे करीब 200 किलोग्राम उपयोग हेतु गांजा निकलता।

जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 से 12 लाख रुपये है।चारों अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया खबर प्रेषण तक की जा रही थी वहीं दो अभियुक्त को घटना स्थल से ही गिरफ्तार किया गया है।इधर पुलिस के इस कार्रवाई से प्रखंड के उक्त क्षेत्र में किये जा रहे ऐसे अवैध थंधे में शामिल लोगों में हड़कंप है।

Related posts

Leave a Comment