क्रशर प्लांट में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 दुमका/ दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद स्थित मेसर्स शिव शंकर इंटरप्राइजेज क्रशर प्लांट के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दिनदहाड़े 1 लाख 24 हजार रुपए एवं मजदूरों से कुल सात मोबाइल फोन की लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में दुमका पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले के संबंध में दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि बीते 2 अगस्त को दस बारह की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर क्रेशर प्लांट में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में गोपीकांदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधकर्मी कर्मलाल मुर्मू को 3 अगस्त को खरौनी नामोडीह से घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा,दो जिंदा गोली तथा लूटे गए कुल 5000 रूपया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नामोडीह थाना गोपीकांदर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लुटे गए कुल 27 हजार 550 रुपए एवं मजदूरों से लूटे हुए सात मोबाइल में से चार मोबाइल तथा घटना में इस्तेमाल की गई सात मोटरसाइकिल में से तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। वही इस घटना में शामिल अन्य अंतर जिला के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में करम लाल मुर्मू, उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय जितेंद्र मुर्मू ग्राम पत्थर जोड़ थाना पीरटांड़, भुवनेश्वर हांसदा उम्र 31 वर्ष पिता नूनुलाल हांसदा ग्राम राखाटांड़ थाना बेंगाबाद, निकेश कुमार सोरेन उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय लखन सोरेन ग्राम कोलोचुआं थाना डुमरी, सोनाराम हेंब्रम उम्र 39 वर्ष पिता नुनु लाल हेंब्रम ग्राम पत्थर जोड़ थाना पीरटांड़ एवं फूलचंद हांसदा उम्र 40 वर्ष पिता बुद्धू हांसदा ग्राम कोलबेड़ा थाना मुफस्सिल सभी जिला गिरिडीह के रहने वाले हैं। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका सदर विजय कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक काठीकुंड प्रभाग नंदकिशोर प्रसाद, थाना प्रभारी नगर दुमका अमित लकड़ा, थाना प्रभारी मुफस्सिल नीतीश कुमार, थाना प्रभारी शिकारी पाड़ा हरिप्रसाद साह, थाना प्रभारी जामा अजीत कुमार, थाना प्रभारी गोपी कांदर रंजीत मंडल, थाना प्रभारी काठीकुंड त्रिपुरारी कुमार, थाना प्रभारी दिग्घी ओपी अनुज कुमार, थाना प्रभारी मसानजोर ओपी राजेश कुमार, गोपीकांदर पुलिस अवर निरीक्षक भरत भूषण सिंह, आरक्षी पाईसिल किस्कू, आरक्षी बृजमोहन कुमार सहित अन्य शामिल थे|

Related posts

Leave a Comment