पुलिस ने हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा

राजमहल । हत्या के मामले में बीते 20 दिनों से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस बीती रात गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के आरोपी ढेढ़गामा निवासी दीपनारायण मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब हो कि 2 दिनों पहले बुधवार को डेढ़ गामा गांव के ग्रामीणों ने आरोपी परिवार की दो महिला सदस्यों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने उनसे पूछताछ के आधार पर दीप नारायण मंडल को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि डेढ़गामा गांव में बीते 29 अप्रैल को स्कूल में दो बच्चों के बीच हुए आपसी झगड़े के बाद डेढ़गामा निवासी दीप नारायण मंडल सहित 6 लोगों ने गांव के ही गुदर मंडल (39) के घर घुसकर लाठी-डंडों से उसकी इतनी पिटाई की थी कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जहां इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था स्थिति गंभीर देखते हुए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया था।

जहां इलाज के दौरान मालदा अस्पताल में मौत हो गई। वहीं मामले को लेकर मृतक गुर्जर मंडल की पत्नी मानो देवी के बयान पर 30 अप्रेल को थाना कांड संख्या 111/23 के तहत 6 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार थे। वहीं गिरफ्तार दीप नारायण मंडल को पुलिस ने शाररिक जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment