पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ रंगे हाथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 

कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका

 फुल्लीडुमर थाना की पुलिस 2 जनवरी 2025 गुरुवार की सुबह भारी मात्रा में देसी चुलाई गई महुआ शराब के साथ रंगे हाथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। फुल्लीडुमर थाना के पुलिस पदाधिकारी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर जा रहे तस्कर की गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में एस आई शरद श्रीकांत, थाना मैनेजर अविनाश कुमार, चौकीदार निरंजन कुमार राय, दशरथ तुरी, बंधन कुमार राय एवं अन्य सशस्त्र पुलिस जवानों के सहयोग से थाना क्षेत्र के इटहरी गांव के उत्तर धरबन्नी बांध के बहियार के पास छापेमारी की गई। जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने इटबा गांव के राजमल मुर्मू पिता नईका मुर्मू को 19 लीटर चुलाई गई देसी महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर राजमल मुर्मू 19 अलग-अलग पॉलिथीन में बंधे एक एक लीटर कुल मात्रा19 लीटर देसी महुआ शराब प्लास्टिक के बोरा में भरकर बेचने जा रहा था। जिसे पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर मध् निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर की फुल्लीडुमर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि कई अवैध रूप से चोरी छिपे जावा महुआ बेचने वाले महुआ माफिया भी पुलिस के रडार में है। जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

Related posts

Leave a Comment