पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो गम्भीर रेफर

पिकअप वाहन छोड़ कर चालक फरार।

संतोष कुमार दास

हंटरगंज (चतरा) : थाना क्षेत्र के चतरा – डोभी मुख्य पथ एनएच 99 ग्राम भोंदल प्रतापपुर मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर पिकअप और बाइक की हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक स्थिति नाजुक के चलते गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर चतरा भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्टाइल नगर पांडेपुरा ग्राम निवासी कुंदन कुमार (18) वर्षीय शोभा देवी व हरि कुमार, व एक चालक चारों बाइक पर सवार हो पांडेपुरा से चतरा जा रहे थे । इस दौरान भोंदल ग्राम प्रतापपुर मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान हंटरगंज की ओर से तेजगति पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार तीनों घायल हो गए युवक सड़क पर गिर पड़े। जिसमें पांडेपुरा निवासी गुजर भारती 18 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक में सवार हरि कुमार (20 ) व उसकी पत्नी शोभा देवी (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन – फानन में राहगीरों ने हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों का उपचार करने के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति के चलते बेहतर उपचार के लिए चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा अस्पताल भेज दिया। इधर टक्कर मारकर भाग रहा पिकअप वाहन चालक अनियंत्रित होकर वाहन को पलट दिया पिकअप में आलू और प्याज लदा हुआ था। वही चालक नौ दो ग्यारह हो गया।फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन को थाना ले आई है।

Related posts

Leave a Comment