छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 नक्सली गिरफ्तार

Police arrest six Naxalites in Dantewada, Chhattisgarh

News Agency : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने half-dozen नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक two लाख रुपये का इनामी नक्सली और 1-1 लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल ने क्षेत्र से गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीदम साप्ताहिक बाजार से तीन नक्सलियों सुखदेव वेको (30), फगनु अटामी (21) और मोटू किसके (22) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों नक्सलियों को खिलाफ बाजार में पुलिस दल पर हमला करने और उनसे हथियार लूटने के उद्देश्य से भेजा गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुखदेव नक्सली प्लाटून नंबर sixteen का सदस्य है और उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम है। वहीं अटामी जनमिलिशिया कमांडर है और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है। इन गिरफ्तार नक्सलियों में मारे गए doctor’s degree न्यूज के कैमरामैन और तीन पुलिस कर्मियों का हत्यारा भी शामिल है।

आपको बता दें कि thirty अक्तूबर 2018 को निलावाया रो में न्यूज़ कवरेज कर रहे डी. डी न्यूज़ की टीम एवं उनकी सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस का एक जवान और डीडी न्यूज के कैमरामैन की जान चली गई थी। वहीं गीदम से गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर आरोप है कि उन्होंने बसों में आगजनी की।

Related posts

Leave a Comment