विशेष संवाददाता द्वारा
देवघर. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट आएंगे, जहां पर वह देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए देवघर बाबा मंदिर पहुंचेंगे जहां तकरीबन 45 मिनट का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 12 जुलाई को यह प्रमुख तीन कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स के 200 बेड वाले हॉस्पिटल का भी उद्घाटन संभावित है..
बाबा नगरी देवघर में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की रूपरेखा तैयार करने और मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनाने के लिए गुरुवार को जिले में हाईलेवल मीटिंग की गयी गई. पीएम के आगमन को लेकर झारखंड के कई वरीय अधिकारी देवघर पहुंचे हुए हैं. दरअसल पीएम 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में आज देवघर एयरपोर्ट परिसर में हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई.
मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. साथ नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजीव बंसल, संयुक्त सचिव नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार रुबीना अली, देवघर डीसी और अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
जानें पीएम का पूरा कार्यक्रम :बता दें, आज सबसे पहले अधिकारियों ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का प्रारूप तैयार किया. उसके बाद सभी अधिकारी देवघर बाबा मंदिर पहुंचे जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इसके उपरांत देवघर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया. देवघर बाबा मंदिर में सचिव नागरिक विमानन राजीव बंसल ने कहा कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आएंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पहले देवघर एयरपोर्ट फिर बाबा मंदिर और कार्यक्रम स्थल देवघर कॉलेज मैदान का जायजा लिया गया है. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का मिनट 2 मिनट प्रारूप तैयार किया जाएगा.