पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करें – दीप नारायण सिंह

गोमो, नवकेतन क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने नवकेतन क्लब के पास वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने क्षेत्र वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बढ़ते प्रदुषण के प्रभाव से बचने और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष प्रति वर्ष लगाना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से विकास के नाम पर वृक्षों की बेतहाशा कटाई हो रही है, अगर उसमें रोक नहीं लगाई गई और कटाई के अनुपात में वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आने वाले समय में वायुमंडल में मौसम असंतुलित हो जाएगी । जिसके परिणामस्वरूप जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण आदि कई प्रकार के महामारी प्रकोप बढ़ेगी और लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए पर्यावरण शुद्ध रहे और प्रदुषण से मुक्ति मिले, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर जदयू नेता प्रकाश नारायण मंडल, चंदन कुमार, अकरम अंसारी, प्रवीण कुमार, अमित सिंह, आशीष कुमार, मऔसईन खान,बिंतोस राना,सुभाष सिंह,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment