दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर स्क्वायर कटिंग जगह की की जा रही है पिचिंग।
ललित कुमार पाल की रिपोर्ट।
शिकारीपाड़ा/दुमका/दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ एनएच 114A रोड की मरम्मती में बरती जा रही अनियमितता को लेकर आदिवासी एक्सप्रेस में प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया गया था जिसका असर 2 दिन बाद ही देखनों को मिला। क्योंकि करीब 2 महीना पहले दुमका से रामपुरहाट बंगाल सीमा तक रोड में कई जगह स्क्वायर कटिंग कर छोड़ दिया गया था पीचिंग नहीं किया जा रहा है जिस कारण उस जगह में काफी धूल उड़ती थी दुर्घटना की संभावना भी हमेशा बनी रहती थी। जब इस बारे खबर को प्रमुखता के साथ चलाया गया तो उच्च पथ प्रमंडल देवघर के द्वारा 2 दिन बाद ही स्क्वायर कटिंग किए जगह को पिचिंग किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि सिर्फ स्क्वायर कटिंग जगह को पिचिंग किया जाएगा या जहां जहां रोड खराब है उसकी भी मरम्मती किया जाएगा। साथ सड़क साइड शोल्डर की गड्ढा में मिट्टी भराव कब किया जाएगा यह भी देखना होगा ।