बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित भगेया गांव के पास शनिवार को एक हाइवा वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रयाग यादव पिता बंधु यादव उम्र 75 वर्ष एवं पोता अमित यादव पिता सुशील यादव उम्र 24 वर्ष एक बुलेट बाइक में सवार होकर अपने घर भगेया से मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे। इस दौरान बालूमाथ की ओर से जा रही कोयला लोड एक हाइवा वाहन ने बाइक सवार दोनों लोगों को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद के जांच उपरांत प्रयाग यादव को मृत घोषित कर दिया और घायल अमित यादव की उपचार की। उधर गुस्साए ग्रामीणों ने बालूमाथ मैक्लुस्कीगंज मुख्य सड़क मार्ग को मुआवजा एवं बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के मांग को लेकर जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझा बुझा रही है।
Related posts
-
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
विकाश कुमार कान्हाचट्टी, चतरा सदर थाना क्षेत्र के तपेज के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की... -
पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई, आज धुर्वा डैम में मिली लाश
रांची : रांची के धुर्वा डैम से एक युवती की लाश बरामद हुई है। युवती हटिया... -
पिस्टल की नौक पर मिष्ठान व्यवसाई के साथ लूटपाट
मनीष बरणवाल जामताड़ा : जामताड़ा के पास चित्तरंजन में झारखंड-पश्चिम बंगाल स्टेट बॉर्डर पर तीन कि...