टमाटर लदा पिकअप वाहन पलटा,बाल बाल बचे चालक

पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त।

संतोष कुमार दास

हंटरगंज (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चतरा – डोभी मुख्य पथ संघरी घाटी में शुक्रवार अहले सुबह 7 बजे लातेहार जिले के गोनिया से टमाटर लेकर आ रही टमाटर से भरी पिकअप वाहन ब्रेक डाउन होने के कारण पलट गई। टमाटर से भरी पिकअप वाहन लातेहार गोनिया से बिहार के बेगूसराय बाजार जा रही थी। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से हजारों रुपए के टमाटर बर्बाद हो गए वही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इधर घटना में चालक बाल बाल बचा। वाहन पलटने के बाद सारे टमाटर सड़क पर इधर – उधर बिखर गए वही राहगीरों में टमाटर उठाने की होड़ मची रही। राहगीरों ने इसकी सूचना थाने में दे दिया है फिलहाल टमाटर व्यवसायी के द्वारा दूसरे वाहन पर लदा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment