लापता युवक को स्थानीय प्रशासन ने चौबीस घंटे के अंदर गिरिडीह के मधुवन थाना क्षेत्र से किया सकुशल बरामद

 संवाददाता- अबुल कलाम 

टंडवा- (चतरा) एक जनवरी से लापता युवक को स्थानीय प्रशासन ने चौबीस घंटे के अंदर गिरिडीह के मधुवन थाना क्षेत्र से किया सकुशल बरामद। युवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेरनदाग निवासी केवल साव का पुत्र संतोष कुमार उम्र 23 वर्ष लापता हो गया था। स्थानीय प्रशासन को लोकेशन मिलते ही सकुशल किया बरामद। थाना प्रभारी उमेश राम के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी अभियान में किया गया त्वरित कार्रवाई। युवक के परिवार वालों ने थाना प्रभारी उमेश राम एवं छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारीयों को अंगवस्त्र देकर आभार व्यक्त करते हुए किया सम्मानित। इस छापेमारी अभियान में एसआई नवीनचंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे। प्रशासन का सहयोग और युवक को ढूंढने में विजय कुमार साहू, राजेश चौधरी समेत गांव वालों का रहा अहम भूमिका।

Related posts

Leave a Comment