प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर लोकल फ़ॉर वोकल का लिया संकल्प : कुणाल मेहता
हज़ारीबाग। शनिवार को स्थानीय जुलु पार्क स्थित होली क्रॉस चर्च के सामने सिल्वर कप्स रेस्टोरेंट का विधिवत उद्धघाटन मुख्यातिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बरही मनोज यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बटेस्वर प्रसाद मेहता ने फीता काटकर सिल्वर कप्स रेस्टुरेंट का उदघाटन किया।
मौके पर सिल्वर कप्स के संचालक विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एमबीए के गोलमेडलिस्ट रहे चुरचू निवासी कुणाल मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्य सोच से प्रेरित होकर लोकल फॉर वोकल स्टार्टअप की सुरुवात की।कुणाल मेहता ने कहा कि चाँदी के कप प्लेट में चाय का लोग लुफ्त उठा सकेंगे।श्री मेहता ने कहा कि झारखंड बिहार में पहला रेस्टोरेंट है जो चाँदी के कप में चाय परोसा जाएगा।
श्री मेहता ने कहा कि सिल्वसर कप्स रेस्टुरेंट फुल्ली एयरकंडीशनर के साथ साथ फैमिली रेस्टोरेंट है।सिल्वर कप्स रेस्टोरेंट में चायनीज़,साउथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल,फास्ट फ़ूड,वेज,नॉन वेज देश के अलग अलग राज्य के मशहूर व्यंजनों का लोग लुफ्त उठा सकेंगे।
मौके पर सुरेश मेहता,भगवान दास मेहता,रौशन कुमार,नागेंद्र गुप्ता,निशा मेहता,कोमल अग्रवाल,आयुषी गुप्ता,नम्रता,मंटू मेहता,रवि मेहता,करण मेहता,विवेक मेहता,शनि मेहता,निरंजना मेहता,विक्रम राजा,प्रमोद,विशाल,अनिल मेहता,बाबूलाल मेहता,संजय,राजू मेहता,आर्यकांत मेहता,आशीष,विक्की,नितेश,सहित सैकड़ों लोग उद्धघाटन में शामिल हुए।