संवाददाता, मसलिया/दुमका/
मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गुमरो पहाड़ में पिकनिक मनाने आये कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार आग लगा दी। जिससे पहाड़पुर गोलबाजार के तरफ की चोटी धुं-धुं कर जलने लगा। आग किसने लगाई इस बात का पता नहीं चल पाया है सम्भवत: किसी ने भोजन बनाने के बाद आग को बुझाए बगैर छोड़ दिया हो। गुमरो गांव के ग्रामीण दिलीप कुमार दे ने वन विभाग को इसकी सूचना दी । आग पहाड़ की चोटी पर देर रात तक जलती रही। खबर लिखे जाने तक आग नहीं बुझाया जा सका था। इस संदर्भ में वनरक्षी सुधांशू दर्वे से बात करने पर बताया कि आग पिकनिक मनाने वालों की गलती के कारण लगी है बुझाने के लिए टीम पहाड़ के लिए रवाना हो चुकी है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा ।