गणेश झा
पाकुड़: डीबीएल कपनी द्वारा दिये गए सिंगल वेंडर का हो रहा है विरोध।डीबीएल के नितियों के खिलाफ लोकल ट्रांसपोर्टर और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर जन आक्रोश रैली निकाला। जनाक्रोश रैली अमड़ापाड़ा के दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए डीबीएल ऑफिस तक किया गयाlट्रांसपोर्टर ने कहा कि डीबीएल कंपनी सिंगल वेंडर निति के तहत कोयला ट्रांस्पोटिग करवाने और सिंगल वेंडर निती लागू करने से लोकल ट्रास्पोटर का रोजगार पर असर पड़ेगा । सभी ट्रास्पोटर सिंगल वेंडर निति का विरोध करते हुए डीबीएल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान जिला प्रशासन सहित सरकार से भी लोगों ने अपील की है कि उनकी बातों को सुना जाए एवं उनको न्याय दिलाया जाए।ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि डीबीएल कंपनी के द्वारा सिंगल वेंडर निति के तहत कोयला ट्रांस्पोटिग करवाने और सिंगल वेंडर निती लागू करने से लोकल लोगों का रोजगार पर असर पड़ेगा। सभी ट्रास्पोटर सिंगल वेंडर निति का विरोध करते हुए डीबीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी में विराट आंदोलन की चेतावनी भी दी है।