टोटो रिक्शा चालक की मौत का एसडीपीओ ने किया जाँच
बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के कपिलो पंचायत अंतर्गत पंदनाकला गांव के कुँए में टोटो सहित युवक का शव मिलने की घटना में सोमवार को बगोदर सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम, बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पंदना पहुंचकर घटना स्थल की पड़ताल की साथ -साथ मामले में ग्रामीणों से पूछताछ भी किया। एसडीपीओ ने मृतक गांगो सिंह की पत्नी बेबी देवी से मुलाकात कर जानकारी ली। बेबी देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि उस दिन करमा का त्योहार था। रात के करीब आठ बजे पूजा का सामान बेटी को देकर वापस लौटने की बात कहकर घर से निकल गए। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर बेटी ने पिता गांगो सिंह को फोन लगाया परन्तु थोड़े देर में घर आने की बात कहकर फोन काट दिया।
चूंकि उस रात करमा की पूजा होने से गांव में नाच गाना चल रहा था। रात्रि के मेरे देवर के बेटी द्वारा गांव के अंदर जाते हुए देखा था उस समय भी टोटो रिक्शा रोकर थोड़े देर में घर आने की बात कहा । उन्होंने कहा कि गांव के ही अशोक सिंह और महेंद्र ने मुझे बुला रहा है मिलकर आते हैं।
जिसके बाद उसका फोन नहीं लगने लगा। सुबह होने के बाद काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही एक कुँए में गिरा पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिरनी पुलिस को दी। बेबी देवी ने अपने पति की हत्या का आशंका जताते हुए एसडीपीओ को मामले की जांचकर दोषियों को सजा की मांग की है।
वहीं सूर्यवंशी राजपूत क्षत्रिय घटवार जनजाति विकास समिति ने भी हत्या की आशंका जताते समिति के सदस्य विश्वनाथ सिंह ने भी मृतक परिवार से मुलाकात किया।
सूर्यवंशी राजपूत क्षत्रिय घटवार जनजाति विकास समिति प्रशासन से मामले में उचित जांचकर हत्या के आरोपियों को जेल भेजने की मांग की हैं। संघ के लोगों ने कहा कि हमें विश्वास है एसडीपीओ नौशाद आलम उचित न्याय करेंगे। मौके पर सूर्यवंशी राजपूत क्षत्रिय घटवार जनजाति विकास समिति के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप सिंह, शैलेश सिंह, इंद्र नारायण सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, बहादुर सिंह, विजय सिंह, राजेश सिंह, कुंदन सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।