।गोमो। बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को हरिहरपुर थाना में बीडीओ फणीश्वर रजवार की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,एवं थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा कि आप सभी लोग सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करते हुए बकरीद का त्योहार शांति एवं सौहाद्र वातावरण में मनाएं। किसी तरह की कोई समस्या हो तो आप लोग तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उपद्रियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में हो रही समस्या से थाना को अवगत कराया। मौके पर कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
