गोमो। हरिहरपुर थाना परिसर में गुरुवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसके अध्यक्षता थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने की वहीं मुख्य रूप से उपस्थित तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, अंचल अधिकारी संजय कुमार, तोपचांची इंस्पेक्टर संजय कुमार, प्रमुख आनंद महतो की उपस्तिथि में 16 अखाड़ा कमिटी में 14 लाइसेंस धारी और 2 गैर लाइसेंस धारी सभी का आवेदन लिया गया। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा अपने रूठ चार्ट एवं निर्धारित समय के अनुसार जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी ने बताया कि अफवाह पर ध्यान नहीं देना है और आसामाजिक तत्वों पर विशेष कर नजर बनाए रखना है किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही बताया गया की जुलूस के दौरान डीजे साउंड का उपयोग नहीं करना हे नार्मल साउंड बजा सकते हैं। वहीं प्रमुख आनंद महतो ने कहा कि हर साल की भाती इस साल भी आपसी भाईचारे के साथ जिस तरह से हम लोग दुर्गा पूजा, रामनवमी, ईद मनाते हैं इसी तरह मोहर्रम का भी त्यौहार भाईचारे के साथ मनाएंगे और आपसी सौहार्द को कायम रखेंगे। मौके पर मैजुद्दीन अंसारी, धीरज कुमार,अकरम अंसारी, अमजद अंसारी, अहमद अली, अमर बरनवाल, रवि सिंह, मो. तबरेज, मो. इरफान, मो. खुर्शीद, जावेद, इमामुद्दीन, बैजनाथ महतो, मो. समशेर, मो सज्जाद, आदि मौजूद थे।
Related posts
-
सरस्वती पूजा को लेकर तोपचांची प्रखंड सभागार में शांति समिति बैठक का आयोजन।
गोमो। सरस्वती पूजा को शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर तोपचांची प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार... -
कन्या मध्य विद्यालय सातवीं क्लास का छात्र तीन दिनों से है लापता।
गोमो। बड़कागांव ब्लॉक के समीप संचालित कन्या मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम के छात्र 15 वर्षीय... -
देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के विचारों पर चलना होगा – दीप नारायण सिंह
गोमो। 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जयंती के अवसर पर यूथ...