गोमो। हरिहरपुर थाना परिसर में गुरुवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसके अध्यक्षता थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने की वहीं मुख्य रूप से उपस्थित तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, अंचल अधिकारी संजय कुमार, तोपचांची इंस्पेक्टर संजय कुमार, प्रमुख आनंद महतो की उपस्तिथि में 16 अखाड़ा कमिटी में 14 लाइसेंस धारी और 2 गैर लाइसेंस धारी सभी का आवेदन लिया गया। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा अपने रूठ चार्ट एवं निर्धारित समय के अनुसार जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी ने बताया कि अफवाह पर ध्यान नहीं देना है और आसामाजिक तत्वों पर विशेष कर नजर बनाए रखना है किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही बताया गया की जुलूस के दौरान डीजे साउंड का उपयोग नहीं करना हे नार्मल साउंड बजा सकते हैं। वहीं प्रमुख आनंद महतो ने कहा कि हर साल की भाती इस साल भी आपसी भाईचारे के साथ जिस तरह से हम लोग दुर्गा पूजा, रामनवमी, ईद मनाते हैं इसी तरह मोहर्रम का भी त्यौहार भाईचारे के साथ मनाएंगे और आपसी सौहार्द को कायम रखेंगे। मौके पर मैजुद्दीन अंसारी, धीरज कुमार,अकरम अंसारी, अमजद अंसारी, अहमद अली, अमर बरनवाल, रवि सिंह, मो. तबरेज, मो. इरफान, मो. खुर्शीद, जावेद, इमामुद्दीन, बैजनाथ महतो, मो. समशेर, मो सज्जाद, आदि मौजूद थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...