पौथू पुलिस ने हत्या मामले में एक को भेजा जुमीनाइल

बच्चों के खेल खेल में हुई थी मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत

औरंगाबाद/ रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना की पुलिस ने वजीरपुर ईटवां गांव के एक  नाबालिग को इसी गांव के लगभग बिटन पासवान के 14 वर्षीय सोनू कुमार के हत्या के आरोप में जुमीनाइल गुरुवार को भेजा है। इस संबंध में पौथू थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि एक महीने पूर्व वजीरपुर ईटवां गांव( मृतक और आरोपी) दोनों बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच आपस में दोनों का झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ा और लाठी डंडे से मारपीट हुई।  जिसमें मृतक सोनू कुमार गंभीर घायल हो गया। जिसका कई दिनों तक पीएमसीएच पटना में ईलाज हुआ।और ईलाज के दौरान की पटना में सोनू की मृत्यु हो गयी। इस मामले में मृतक के दादी धनकेशरी देवी ने वजीरपुर ईटवां गांव के एक ही  एक नाबालिग युवक को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तब से वह फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर इसे गुरुवार हिरासत में लेकर जुमीनाइल कोर्ट भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक 14 वर्षीय सोनू कुमार कक्षा आठवीं के छात्र है।मृतक के पिता बिटन पासवान  किसान है। गांव पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस को सौंप दिया था। जिसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव वजीरपुर ईटवां गांव में किया गया है।

Related posts

Leave a Comment