गोमो स्टेशन पर महबूब आलम द्वारा मोमिन कांफ्रेंस प्रदेश महासचिव परवेज अख्तर का जोरदार स्वागत किया गया।

गोमो। आज मीडिया से बात करते हुए परवेज अख्तर व महबूब आलम ने सबसे पहले उन्होंने 25 दिसंबर को ईसाई भाइयों को सबसे महत्वपूर्ण त्योहार क्रिसमस की हार्दिक बधाई दिया। इस दौरान उन्होंने कैंसर पीड़ित मरीजों का हौसला बढ़ाया और कहा की कोई भी कैंसर ग्रसित मौत से न डरे क्योंकि जिंदगी का मालिक अल्लाह है। अल्लाह ईश्वर से मदद मांगे, परिवार उसकी आर्थिक मदद करे सही अस्पताल जाए और हिम्मत रखे।आगे उन्होंने बताया कि झारखंड की सरकार टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता जो टीएमएच मुंबई का ब्रांच है उसका बीज पत्र मंत्री बनना जी ने भेजा है संलेख तैयार करके इसे जोड़ दिया जाएगा जो झारखंड वासियों के लिए मुख्यमंत्री असाध्य रोग उपचार सहायता जो पूरे देश का सबसे महत्वपूर्ण महतवकांशी योजना है जिसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अपने जनता की सहायता जब कर रहे हैं तब सीधी मरीज को मदद राशि दें क्योंकि अस्पताल का मामला कुछ और है और कैंसर रोगी का बाहरी खर्च बहुत अधिक है। मरीज आप की जनता और राशि उसी के लिए फिर अस्पताल को क्यों मिले।सबसे अहम मुद्दा पर परवेज़ अखतर ने कहा कि झारखंड सरकार के 29 दिसंबर 2022 को तीन साल बीतने के लिए चंद दिन बचे हैं और आज तक अल्पसंख्यकों के वोटों पर बनी हेमंत जी की मजबूत सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास से संबंधित बोर्ड/निगम नहीं बनाया जिससे हमारे अल्पसंख्यकों के युवाओं को लीडरशिप से सीधा वंचित किया गया जो इस सरकार की भारी भूल है।20 साल तक नफरती व अल्पसंख्यक विरोधी सरकार से छुटकारा के लिए मां ,बहनें ,बेटियों व बुजुर्गों ने बहुत उम्मीद से कांग्रेस पार्टी +जे एम एम+ ऱाजद को वोट दिया और अल्पसंख्यक के अलावा सभी भाजपा में हैं। और उनका वोट जाता है लेकिन अल्पसंख्यकों का वोट सिर्फ तीनों पार्टियों व लेफट को मिलता है और अल्पसंख्यक के बोर्ड/निगम जो पहले हफता में होना चाहिए वह अब तक नहीं हुआ। हमारी साफ मांग है की 28 दिसंबर तक अल्पसंख्यकों के मामले हल हों वरना हम सभी बुद्धिजीवीयों से सामना नहीं कर पाएंगे जिसका सीधा असर 2024 में मिशन 12 पर पड़ेगा । प्रदेश के सुबोध जी, फुरकान अंसारी , आलमगीर आलम, डॉo सरफराज अहमद , डॉo इरफान अंसारी ,राजेश ठाकुर जी सभी 28 दिसंबर तक अल्पसंख्यकों के विकास से संबंधित बोर्ड/निगम बनाएं और उर्दु अकादमी व मदरसा एजुकेशन बोर्ड की रूपरेखा तय करें। अल्पसंख्यकों के वोट व भारत जोड़ो यात्रा का झारखंड में बहुत अधिक लाभ मिलेगा और राहुल जी को हेमंत जी सभी पार्टियों के साथ मिलकर 12 लोकसभा जीतकर ऐतिहासिक तोहफा देंगे। इस दौरान गोमो के मशहूर बिजनेस मैन हाजी असलम अंसारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शाहिद उसमानी ने भी परवेज अख्तर का हाल जाना और घर पर स्वागत किया।

Related posts

Leave a Comment