गोमो। मोहर्रम पर्व के अवसर पर आजाद नगर तेहरातांड में हर साल की तरह इस साल भी 29 जुलाई मोहर्रम के दसवीं को पंच गावां अखाड़ा कमिटी की ओर से तेहराटांड, गुनघुसा, सुकुडीह उत्तर, सुकुडीह दक्षिण, एवं आजाद नगर से आए खिलाड़ियों द्वारा शानदार लाठी खेल का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रोग्राम की जानकारी देते हुए अखाड़ा कमिटी के सचिव इमामुद्दीन अंसारी ने कहा कि इस साल भी खिलाड़ियों द्वारा शानदार लाठी खेल का प्रदर्शन होगा। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विशिष्ठ अतिथि प्रखण्ड प्रमुख आनंद कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, हरिहरपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार, आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर, तथा अजमूल अंसारी बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष जेएमएम शामिल होंगे।
तेहराटांड में पंच गावां अखाड़ा कमिटी की ओर से शानदार लाठी खेल का प्रदर्शन होगा : इमामुद्दीन अंसारी
